लाला सिंह चड्ढा में सिक्खों के साथ हुए 1984दंगे बाबरी मस्जिद का विषय बड़े ही गलत दृष्टिकोण से दिखाया गया देशभक्ति की आड़ में फिर से देश की बहुसंख्यक आबादी पर निशाना साधा गया है किसी भी घटना को यदि आप विस्तृत परिपेक्ष में नहीं देखते तो घटना का आपका आंकलन भी झूठा होगा । 1984 सिक्ख नरसंहार से पूर्व भिंडरावाला द्वारा पंजाब में हिंदुओं का नरसंहार दिखाया गया ? क्या बाबरी मस्जिद विध्वंस से पूर्व सैकड़ों वर्षों तक हिंदुओं का अपने भगवान के जन्मस्थान को विधर्मीयों के चंगुल से मुक्त करवाने के लिए न्यायालय में स्ट्रगल दिखाया गया क्या बाबर के द्वारा जन्मभूमि का विध्वंस दिखाया गया ? फिल्म देखने योग्य नहीं है। 1 स्तर से कम का विकल्प नहीं है इसीलिए 1स्टार देना विवशता है