Anil Kapoor ji को इस तरह से वापसी नहीं करनी चाहिए थी। कम से कम Anurag Kashyap जैसे की डायरेक्टरशिप में तो बिल्कुल भी नहीं क्योंकि....... अनिल कपूर जी का स्टैंडर्ड हालीवुड वाला है और उन्हें उसी से वापस आना चाहिए था।
और......... जनाब कश्यप साहब को चाहिए कि पालिटिक्स का और मोदी विकास/विरोध को एक तरफ रख कर ईमानदारी से अपना आत्मनिरीक्षण करें कि क्या वह गाली-गलौच Genre के शिकार तो नहीं हो गए हैं.... और कहीं कला के नाम पर आप महज़ अपने मानसिक तनाव या अपनी विकृति को ही थोपने में तो नहीं लगे हैं। ......आप को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था और अनिल कपूर जैसे सीनियर कलाकार से एक Graceful & Character role के लिए अभिनय करवाना चाहीए था.... और पता है फिल्म क्यों नहीं चली..... कयों कि....."अनिल कपूर जी अपनी बेटी की शादी कर चुके हैं और अब उनके दामाद जी ही बेटी के लीगल guardian हैं"
और कोई भी ईस बात को समझ सकता है।......शादी के बाद बच्चे आत्म निर्भर हो जाते हैं और माता-पिता उनके लिए इतने व्याकुल नहीं होते जितना आप अनिल जी को दिखा रहे हैं.....😀😀😀😀वाह डायरेक्टर साहब।