Ye movie बेहद खुबसूरत है, male actor का सोच-स्वभाव ऐसा है के किसी को भी उससे प्यार हो जायेगा और उसके लिए मान ( respect ) हमेशा बना रहेगा | उसकी wife, जो की, एक छोटी सी बात पर उसको छोड़ना चाहती थी, she is too diplomatic and self-centered. just becoz के वो खुलकर ज्यादा बातें करना पसंद करता था. He has
99% positivity with 1 % neg., he is too good to handle. Husband जब किसी और के साथ वक़्त गुजारने लगा, तब उसकी बीवी को उसकी कमी महसूस हुई, जलन हुवा , तब जाकर वो उसे वापस पाना चाहती थी, वो भी सिर्फ अपने ख़ुशी के लिए, वरना वो तो plan कर चुकी थी के उसको किसी और औरत के साथ फसाकर खुद safely निकल जाएगी, she is too cheap. वो तो husband इतना ज्यादा नरमदिल था के दर्द सह जाने के बाद भी उसके साथ रहना चाहा | कुदरत का नियम है, कोई भी जीव अपना कुदरती स्वभाव पूरी तरह नहीं बदल सकता, कुछ वक़्त के लिए, अपने जरुरत के लिय खुद को थोडा जरुर बदल सकता है मगर पूरी तरह नहीं, ये नामुमकिन है in future she ( wife ) will definetly hurt him. अब husband कबतक जख्म पर जख्म सह सकता है ये उसका nature जाने, खैर, इन सब में सबसे ज्यादा बुरा, उस दूसरी लड़की ( काजल ) के साथ हुवा, जो की पहले से ही इतना कुछ झेल चुकी थी, एक ख़ुशी उसकी जिंदगी में आई थी वो भी बस कुछ पल के लिए, मुझे उसके लिए बहुत बुरा लगा | वो कुछ भी गलत नहीं की थी, उसमे बहुत हिम्मत था |