सुंदर प्रस्तुति। अब तक का सबसे पसंदीदा टीवी सीरियल। देश प्रेम की भावना सहित भारतीय संस्कृति की धरोहर यथा त्योहारों, स्थानीय भाषा, गीतों आदि के समावेशन से सीरियल बहुत ही अच्छा बन पड़ा है। मंत्री महोदय, बत्रा सर के शानदार अभिनय के साथ करण मोनामी, सिद्धार्थ संजना, फैजी कोयल तथा अन्य सभी कलाकारों का अभिनय जानदार है। घर घर में सोल्जर का प्रतीक बहुत ही सटीक है। यूं तो सभी एपिसोड अच्छे हैं और एक दूसरे से well connected हैं लेकिन suicide plan and the scholarship Gala fantastic लगे। इसका श्रेय एक सफल निर्देशक ओर पठकथा लेखन को जाता है। आग्रह है कि इस तरह के सीरियल भविष्य में भी देखने को मिलते रहेंगे। एक बार फिर से निर्देशक महोदय की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई, जय हिन्द!