Reviews and other content aren't verified by Google
बेहद सुंदर किताब है. हर व्यक्ति जो अंतरयात्रा में उत्सुक है उसके लिये गजबका मार्गदर्शन मील सकता है. सत्य तो बहुतोंने उद्घाटित कीया है, मगर संत मिखाइल नेइमीका जो ढंग है, वैसा किसीका नहीं. समजमें आये तो सीधा हृदयमें उतर जाता है.