इस फिल्म को देखकर आप शर्तिया रो पड़ेंगे
विवेक अग्निहोत्री ने बतौर निर्देशक द कश्मीर फाइल्स इस बार कश्मीर की सबसे गंभीर समस्या का नकाब हटा कर सबके सामने रखा है जो भीतर तक हिला देने वाला है। लोग कह सकते हैं कि फिल्म में तकनीकी कमाल नहीं है, लेकिन इस फिल्म का कमाल इसका सच है। वह सच जिसे कह सकने की हिम्मत कश्मीर से निकले तमाम निर्देशक तक नहीं दिखा पाए।