इस फिल्म को एक बार आप आराम से देख सकते है लेकिन सितारे देकर आंकना हो तो मै चार सितारे यहाँ देना चाहूंगी जैसा की ये फ़िल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है,ये घटना जो भेदभाव के चलते एक महिला द्वारा अपने वर्ग की दूसरी महिलाओ के लिए किये गए प्रयासों से उस समाज की उन्नति को दर्शा रही है, अपने अधिकार के लिए उसने अथक प्रयत्न किये जो सरहाना के योग्य है. कोई भी वर्ग हो जो समाज मे है सभी अपने अधिकारों को पाने के हक़दार है.