पुलिस प्रशासन, राजनीतिक पार्टी जिसकी सरकार जिस भी राज्य मैं है। वहाँ इस प्रकार से 1 छोटे वर्ग का जन समूह प्रताड़ित हो रहा है।और उस पिक्चर मैं तो हीरो ने उन प्रताडितो की लड़ाई लड़कर इंसाफ दिला दिया ,पर वास्तविकता मैं ऐसा कुछ भी नही हो रहा है,की जिस से बेवजह प्रताडितो को कोई मदद या इंसाफ मिल सके।पुलिस अपनी की गलतियों को छुपाने और राजनीतिक पार्टी अपनी छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए हर गलती और झूठ को सही साबित कर देती है।ये आज का सच है। क्योंकि यहाँ सच्चाई बिकती है🙏🙏🙏🙏🙏