मैंने इस पुस्तक का हिंदी संस्करण पढ़ा, इस उपन्यास के चरित्रों को एक बार में ठीक ठीक समझ पाना काफी कठिन है, जब तक पूरी पुस्तक समाप्त न कर दो, अद्भुत चरित्र रचना है, विशेषतः स्त्रियों की। किरणमयी इस उपन्यास का सबसे जटिल चरित्र है जो कभी देवी तो कभी पापिन लगी, लेकिन अंततः वह एक अभागी पवित्र नारी साबित हुई।