इस मूवी में जो कुछ दिखाया गया है ये आजकल हर स्टेट में बहुत बढ़ गया है। न जाने इस तरह के लोग इस देश को कहा ले जाना चाहते है इनकी सोच है की देश का सब कुछ इनके बाप दादा का है सारा धन जमीन यहाँ रहने का हक सिर्फ इनका है कुछ न कुछ करके लोगो को खतम करते जाओ और अपना कब्जा जमाते जाओ।