मैं ये show starting से देख रही हूँ मुझे ये समझ नही आता कि ये typical indian सोच कब बदलेगी कि अगर एक औरत शादी में वो नही पाती जो वो चाहती थी तो वो अपने पति को क्यूँ नही छोड़ सकती और उसे कोई अच्छा प्यार करने वाला वैभव कपूर जैसा क्यों नही मिल सकता? हमेशा यही दिखाते रहते हैं ये industry वाले कि अगर प्यार करने वाला पति जैसा भी हो तुम खुश हो ना हो उसके साथ अगर तुमने छोड़ा तो दूसरा आदमी तुम्हारा इस्तेमाल ही करेगा और फिर छोड़ देगा। हमेशा उसे खलनायक ही दिखया जाता है..nonsense . ये bollywood और tv industry कभी सुधार ही नही सकती। औरतों को डराते रहो बस। आदमियों को दिखाओ की एक छोड़ के दूसरी के पास वो आराम से जाए उसे दोनो जगह बराबर प्यार मिलेगा पर औरत देवी बानी घर मे ही बँधी रहे चाहे खुश हो या ना हो।