धर्मवीर भारती जी की यह एक कालजयी रचना है। जिस प्रकार से उन्होंने तात्कालिक दृश्यों को प्रस्तुत किया है वो निसंदेह सराहनीय है। इस उपन्यास को पढ़ते वक़्त ऐसा लगता है जैसे हम इस उपन्यास को जी रहें है जो निश्चित तौर पे लेखक के कलम की जीत है। प्यार , अलगाव, सामाजिक परिृश्य, अच्छाई, बुराई सबको अपने में समाहित किए हुए यह एक बेहद बेहतरीन कहानी है। उपन्यास का अंत जिस ढंग से किया गया है वो इसको अमर बनाती है। साहित्य की लहरों में डुबकी लगाने के शौकीन इसे जरूर पढ़े