मुझे ये शो बहोत पसंद है बहुत ज्यादा क्योंकि इस में ड्रामा तो है पर सबसे ज्यादा जरूरी एक औरत क्या सोचती हे उसकी इच्छाएं उसकी खुशी वोभी अपने विचार आपकी जिंदगी जी सकती है ,घर परिवार पति बच्चे जिम्मेदारी सब संभालते संभालते कब वो अपने लिए जीना भूल जाती है वो उसे भी पता नही चलता कोई समज ही नहीं पाता कि औरत भी कुछ चाहती होगी उसकी भी इच्छाएं होंगी में बहोत्त खुस हु इस शो शे i really like this show.