निराला की साहित्य साधना साहित्य का अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत जरूरी है , महाप्राण और फक्कड़ रहे कवि निराला उन तमाम कवियों के लिए आदर्श स्थापित करते हैं , जो तमाम आर्थिक तंगी और पारिवारिक सुख से वंचित है ।वह आदर्श स्थापित करते हैं हिंदी भाषा के लिए , यह पुस्तक साहित्य में निराला की असल साहित्य साधना को दिखाती है , रामविलास द्वारा रचित यह जीवनी इतना दम रखती है कि पाठक के नेत्रों को नम जरूर करती हुई आगे बढ़ती है । अतः यह पुस्तक साहित्य में रुचि रखने वाले विद्यार्थी को अवश्य पढ़नी चाहिए।