बेहद similar releases के बीच अचानक ही एक fresh breeze की तरह लगी मुझे light headed कॉमडी good luck jerry। पिछले दिनो लगातार ऐतिहासिक जासूसी क्राइम या बीच बीच में कुछ social ड्रामा भी open हुए। एक तरह की acting dialogue और action scene देख देख कर लगभग ऐसी हर फ़िल्म लगभग predictive हो चुकी थी। good luck jerry एक रिलीफ़ की तरह फ़ील हुई ख़ूब हँसे। जाह्नवी ने surprise किया क्योंकि कॉमडी आसान नहीं दीपक डोबरियाल ने कमाल किया। गाने ठीक ठाक रहे। इस फ़िल्म में ५/५ दूँगी BGM को। जहाँ भी सीन थोड़ा भी down हुआ है BGM ने उसे सम्भाला है। direction और screen play भी ५/४ के हक़दार है क्योंकि जब story में कुछ ख़ास न हो तो इन सब पर भार दोगुना हो जाता है। छोटे छोटे dialogue फ़िल्म देखने के बाद भी गुदगुदाते रहते हैं। कुल मिला कर सावन में अचानक बिजली सी चमकती movie।
congrats and thanks to team GOOD LUCK JERRY