भाई मैं पिछ्ले कई हफ्तों से कोमा में था
डॉक्टरों ने भी हार मान लिया था की अब ये नहीं बचेगा
फिर मम्मी नें सामने टीवी पर राधे मूवी प्ले कर दी
यकिन मानो मैनें खुद उठकर टीवी ऑफ़ किया है
वो समय था और आज का समय है
मैनें कसम खाई की आज के बाद ना ही selomon bhoi की मूवी देखूँगा।
अब आप गाइज़ सोच रहे होंगे की आखिर क्या वजह रही होगी coma में जाने की
तो बता दूँ की "एक बार मैने गलती से tony कक्कर का गाना कुर्ता पजामा काला काला काला काला, सुन लिया था । कानों से खून निकल आये थे।
😢