अगर आपके पास फालतू के पैसे है या हर प्रकार की मूवी(अच्छी या घटिया) देखने का भूत सवार हो तो ही इस फिल्म को देखने जाना..
कुछ भी नया नहीं देखने को मिलेगा सिवाय VFX के और VFX का भी पता नही क्या सोचकर हर जगह इस्तेमाल किया..
स्टोरी के नाम पर कुछ नही, वही सड़ी गली बॉलीवुडिया लव स्टोरी..
ऐसी मूवी को बनाने में 7 साल और 400 करोड़ रुपए लगे..पता नही क्या सोचकर बनाई..!
इंटरवेल के बाद तो बिलकुल ही खराब मामला है..मन करता है उठकर चले जाए..अगर इसमें कोई अच्छी बात है तो वो है अरिजित सिंह का गाना..बाकी रद्दी है..!
इतने पैसे खर्च करने के बाद भी ऐसी मूवी बनाएगा.बॉलीवुड से ऐसी उम्मीद नहीं थी.!!