नाम बहुत बेकार है फ़िल्म का, इसलिये गोबर छाप फ़िल्म समझ कर मैने इसे देखने में रुचि नहीं दिखाई मगर आज अचानक टीवी पर देखने का मौका मिला। फ़िल्म बहुत बहुत शानदार है।नारी सशक्तिकरण का जबरदस्त संदेश देने वाली इस फ़िल्म के सभी कलाकारों का अभिनय शानदार, बेहतरीन है।तापसी और भूमि ने भूमिकाओं के साथ पूरा न्याय किया है। मेरी तरफ से रेटिंग रहेगी 5/5.👍