आप कहीं भी किसी भी सरकारी काम के लिए जाएं तो इसके लिए कागज की जरूरत होती है। इन कागजों के बिना आपका कोई काम नहीं होता लेकिन अगर इन्हीं कागजों में आपको मृत घोषित कर दिया जाए तो आप जीते जी कोई भी काम नहीं कर सकते हैं। इस एक सरकारी कागज की अहमियत बताने वाली सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है 'कागज'। फिल्म लाल बिहारी मृतक नाम के व्यक्ति के जीवन पर आधारित है जिन्होंने 18 साल के लंबे संघर्ष के बाद खुद को जीवित साबित किया था।
बहुत ही inspire फ़िल्म है...
👏🏻👏🏻 कागज👏🏻👏🏻
सरकारी सिस्टम को समझने और उससे लड़ने के लिए आप सभी इस फ़िल्म को जरूर देखें....