भारतीय इतिहास के महान पात्र देवी अहिल्या का चित्रण अति सुंदर प्रकार से इस धारावहिक में किया गया है । इतनी महान विभूति के जीवन प्रसंगों से प्रेरणा मिलती है ।
*बस एक बात इस धारावाहिक में यह कि इसके संवादों में बहुत सारे उर्दू शब्दों का प्रयोग किया गया है जो कि कालखंड के अनुसार उचित नहीं लगते एवं सुधार योग्य हैं । आशा है कि इसकी टीम से जुड़े सहयोगी इस पर अवश्य ध्यान देंगे ।*