क्यों बनाया है ये कचरा । फिल्म उद्योग पर अपनी धब्बा लगाया है कंगना ने ये फिल्म निर्माण कर के। नवाज फिल्म में बहुत बुरे रहे ना इनके लेवल की परफार्मेंस रही ना ही वो अच्छे दिखे, बूढे और थके हुए लग रहे हैं। अवनीश कौर ओवर एक्टिंग की शिकार रही पहली फिल्म की फ्रैशनैस नहीं दिखती है। कोई भविष्य नहीं है। बेहद खराब फिल्म है, बहुत ज्यादा गाली-गलौज भरे डायलाग हैं,कुल मिलाकर फिल्म दो कौडी की है तो प्लीज टाइम खराब ना करें।