बचपन से अब तक जितनी भी रामायण देखी और समझी थी, इस मूवी ने उस पर कुठाराघात किया और लगा की कोई रामायण पर एनीमेशन या कॉमेडी फिल्म है....
रावण का रूप जैसे अलाउद्दीन
रावण का पुष्पक विमान चमगादड़
रावण का महल बुर्ज खलीफा
सीता की वेशभूषा अभद्र
लक्ष्मण रेखा अजीब ड्रामा
वानर और चिंपेंजी एक समान
शबरी का जल कर भस्म होना
वैध सुषेण की जगह कोई महिला
एक से बढ़कर एक "विष्ठा" लेखक, शायर और फिल्ममेकर इस हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की आंधी में अंधी भीड़ द्वारा "शिखर" पर बिठाए जा चुके हैं :'
हनुमान जी जैसे पवित्र चरित्र से गली के टपोरी जैसे घटिया डायलॉग बुलवा कर रामचरित मानस जैसी महान रचना को किस कदर अपमानित किया है।
कुल मिलाकर.... बकवास
कुछ भी ऐसा नहीं जिसकी तारीफ की जाए..
: जयकिशन