भारत देश में जानबूझकर अर्जुन, राम और सैम (श्याम) के चरित्र को गलत और हास्यास्पद तरीके से चित्रित करके भारतीय हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है, ये विधर्मी अपने आप को देशभक्त समझ रहे हैं और इस प्रकार का धीमा जहर दिखाकर लोगों को ये अगली पीढ़ी को अधार्मिक बना रहे हैं। हीनता दिखाने का ये तरीका बहुत बुरा है और इलियास नाम के किरदार को अच्छा दिखाकर मुसलमानों को अच्छा दिखा रहे हैं, इसलिए इस कहानी में लेखक ने जानबूझ कर हिंदुओं के प्रति अपनी नफरत दिखाई है और उनकी घटिया मानसिकता झलक रही है.