ये फिल्म कलंक ही है करन जौहर के लिए। आलिया भट्ट वरुण धवन जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने सिर्फ करन की वजह से ही ये फिल्म की होगी । करन आपने पहले बहुत मनोरंजक फिल्में दी हैं । इस फिल्म ने बेहद निराश किया सुंदर गीत मगर बेवजह, बड़े बड़े सैट जिनकी शायद कोई जरूरत ही नहीं ।
इस देश में बे-सिर-पैर की फिल्म पर पैसा बर्बाद करना एक जघन्य पाप है । ईश्वर कलंक टीम को माफ करें।