इस फिल्म के बारे मे अगर कहा जाये तो जानकारी के अनुसार बहोत ही कम समय मे इसे बनाया गया है.इसमे उस वक्त के सबसे ज्यादा व्यस्त कलाकार होने के बावजुद भी डायरेक्टर ने कमाल कर दिया है.संगीत भी उन्चे दर्जे का है जो आजके जमाने मे सुनकर दिलको तसल्ली मिलती है.पुरी फिल्म मे केवल एक गाना और आखरी सिन आउट ड़ोर मे है बाकी पुरी फिल्म एक ही सेट पर फिल्मयी गयी है.