अगर आपके शहर के सिनेमाघरों में "The Kashmir Files" आयी है, तो अवश्य एक बार अपने मित्रों परिवारजनों के साथ देख कर आइये।
अपने उन मासूम कश्मीरी भाई बहनों की व्यथा देख कर आइये जो उन पर बीती है, जिसे शासन , प्रशासन और संचार माध्यमों ने अनदेखा कर उनके हाल पर छोड़ दिया।
जो आज भी अपने ही देश मे शरणार्थियों का जीवन जीने पर मजबूर हैं।
यह चलचित्र उन सभी भाइयों बहनों की व्यथा का एक अंश है।