फुल पैसा वसूल मूवी है। जिस तरह से लोगो को बेसब्री से इंतेज़ार था ठीक वैसे ही पिच्चर ने अपनी शुरुआत की है। मूवी में एक्शन तो ऐसे भरपूर दिखाया गया है कि हॉलीवुड में भी आज तक कभी नही देखा गया है और अंत मे भगवान श्रीराम के रूप में जो रौद्र रूप धारण करके विनाश किया गया, दिल जीत लिए राजामौली जी ने 🤩