कश्मीर फाइल्स देखकर अभी निकला हूँ, और यकीन मानिए जो हम सुन रहे हैं, जो हम वीडियोज़ में पब्लिक का रिएक्शन देख रहे हैं, फ़िल्म के अंत में जो सिनेमाघरों का माहौल दिखाया जा रहा है, लोगों को रोते हुए दिखाया जा रहा है...
सब कुछ एकदम वैसा ही था..300 लोगों में से लगभग 250 लोगों की आंखो में आँसू थे, जिन 50 की आँखों मे आँसू नही थे असल में वो इस स्थिति में ही नही थे कि रो भी सकें..♥️