दैविक आपदा का यह प्रकोप 12-13 मार्च की रात्रि 1.30 पर तेज रफ्तार हवा, भारी अति बृष्टि और 100 से 200 ग्राम के वजन के ओला वृष्टि से शुरू हुवा, जो 30 से45 मिनटों तक ग्राम बनीडीह, विकासखंड रामपुर, जनपद जौनपुर में चलता रहा।सभी फसले, गेहूँ, चना, अरहर, मटर, प्याज सरसो चौपट हो गई है।कितने पेड़ गिर गए, साथ ही आम के भी बहुत हानि हुईं है।माननीय मुख्यमंत्री जी,उत्तर प्रदेश सरकार, एवम माननीय जिलाधिकारी जौनपुर से सानुरोध निवेदन एवम प्रार्थना है कि क्षति का आकलन करा कर हम किसानों को क्षतिपूर्ति कराने की कृपा करें ।साथ ही बिजली, बैंक कर्ज, एवम अन्य राजस्व मे छूट प्रदान करने की कृपा करें।