सत्य में हमें इस को जानना होगा की डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जैसे महान मानस के विचारों को हम क्यों एक जाती के आधार पर ही एक तरफ कर देते है, मानवता, सदभावना, समानता, भाईचारा, और देश की लिए जो महत्व है, उसके बारेमें सोच कर डॉ. बाबा साहेब को स्वीकार करना जरूरी है, देश 🇮🇳के लिए उनका योग्यदान बहुत ही बहुत है, उस पर संदेह करना मेरा ख़्याल से व्यर्थ है, और डॉ. बाबा साहेब का जिवन बहुत कठनाई से गुजर कर, अपना और हमारा जिवन अच्छा बनाया है, उनको तहे दिल से प्रणाम करता हु| 🇮🇳🌏🙏