Nick Channel का चिकु और बंटी यह कार्टून चैनल दोनों भाइयों को आपस में लड़ने और झगड़ने की सीख दिलाता है ना ही दोनों भाइयों में प्यार। इसीलिए इस चैनल में दोनों भाइयों को आपस में प्यार से रहने की शिक्षा के बारे में बताया जाना चाहिए , नाकि आपस में लड़ना।
इस कार्टून चैनल की वजह से कई घरों में दोनों भाइयों में लड़ने और झगड़ने की बातें सामने आ रही है, इसलिए इस को बंद कर दिया जाना चाहिए।🙏