बहुत दिनों बाद फिल्म देखने का मज़ा आ गया, स्पेशल इफेक्ट्स कमाल के हैं। फिल्म को लेकर जिस तरह से भाजपाइयों और आर एस एस के लोगों ने हाय तौबा मचा रक्खी थी ऐसी तो कोई बात है ही नही। बड़ी अच्छी देशभक्ति फिल्म है। शाहरुख का काम बढ़िया है। ग्लैमर के साथ दीपिका के एक्शन सीन भी हैरान कर देने वाले हैं, पर अफसोस की कुछ लोगों को उसकी संतरी रंग की बिकिनी ही नज़र आई। जॉन इब्राहिम नेगेटिव रोल में भी हीरो हैं।
गाने दो ही है पर ज़बाँ पे चढ़ गए स्पेशल्ली बेशरम रंग जबरदस्त हैं। हिट है बॉस
कुल मिला के जबरदस्त फिल्म है। जाए और देखे।