कसौटी पे खरी उतरी यह सीरीज. केवल एक बिंदु समझ में नहीं आया कि पूरी सीरीज को अंधेरे में क्यों बनाया गया. कई दृश्य तो ऐसे हैं जिनमें कुछ दिखाई ही नहीं देता. अन्यथा एक रोमांच से भरी सीरीज है. सभी कलाकारों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ है. विशेषतः बाल कलाकार वेदांत का अभिनय शानदार रहा. अगर कुछ उजाले में बनी होती तो अवश्य मजा दोगुना हो जाता.