ये फिल्म बहोत ही अच्छी लगती है पर इस फिल्म में जो चंदन का रोल किया है वो मराठी है और वो बेहत गलत इंसान है वो एक इंटरव्यू केह रहे थे कि ये जो फिल्म है ये पहले इनसे पूछा गया कि आपने भोजपुरी फिल्म जो की है उसमे भी आप बहुत फेमस रहे तो उन्होंने बिना देर किए जवाब देते हुए कहा कि ये फिल्म जो है ये भोजपुरी फिल्म नही है मुझे लगता है वो इन्सान किसी दिन इस फिल्म को मराठी फिल्म बताने लगेगा मेरा उनसे कहना है इतना मत जलो भोजपुरी से जब गुगल में लिखा है हिन्दी भोजपुरी अवधि तो इंटरव्यू में भी भोजपुरी फिल्म का जिक्र करते हुए उनसे पूछा गया और सब लोगो को पता है ये कौन सी फिल्म है तो मुझे ये नहीं समझ में आ रहा है कि ये जो मराठी हीरो है सचिन पिल,,,,,,,,,,, क्या नाम है पूरा याद आ रही है जिसने इस फिल्म में चन्दन का रोल किया है वो इन्सान पागल हो गया है या गूगल और इंटरव्यू वाले या नेट में भी भोजपुरी फिल्म लिखा है वो गलत है जो इस कॉमेंट को पढ़ेगा वो कृपया करके अपनी बात कहे धन्यवाद