इस फिल्म की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। इंसानी संवेदनाओं को बड़े ही खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है कभी कभी जिंदगी सही ढंग से चलती रहती है है लेकिन अचानक जीवन में में कोई चरित्र ऐसा आता है जिसके लिए इंसान सोचने के लिए वास्तव में मजबूर हो ही जाता है। अंत में पता चलता है वो हमारे लिए ही बना था। मगर क्या करें हमें वो नही मिल सकता। बस यादें ही रह जाती है।