Different story'
End of the movie
Pyar me itni Shakti hai shataan Ko Badal Sakta ha
फ़िल्म परी की कहानी शुरू होती है जहां एक परिवार अपने बेटे अर्णब यानी प्रम्बरता चटर्जी की शादी के लिए एक लडक़ी देख कर लौट रहा है और अचानक उसकी कार से एक महिला टकराती है और उसकी मौत हो जाती है. वो महिला एक ईफरित यानी शैतान है जिसकी बेटी है परी यानी अनुष्का शर्मा. अबतक किसी को भी नही मालूम है कि ये मां बेटी शैतान हैं इसलिये अर्णब उस अकेली लड़की की मदद के लिए अपने घर में लाता है.
फिल्म की खासियत
ये एक बॉलीवुड हॉरर फिल्म है जिसकी सबसे खास बात ये है कि इस फ़िल्म में आम डरावनी फिल्मों की तरह भूतिया ड्रामे नहीं हैं. कोई भूत या शैतान किसी से बदला लेने के लिए डरावने चेहरे नहीं बना रहा है. इस कहानी में एक ईफ़रित यानी शैतान अपनी जान बचा रही है. फ़िल्म को डरावना बनाने के बहुत सारे एलिमेंट्स हैं.
कई जगह डराने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक हैं जो वाकई डराते हैं. कई दृश्य वाकई डरावने हैं और कहानी अच्छे से आगे बढ़ती है. प्रोसित राय का निर्देशन अच्छा है. फ़िल्म का सस्पेन्स भी अच्छा है और कुछ इमोशनल सीन भी हैं. अनुष्का शर्मा, प्रम्बरता चटर्जी और रजत कपूर का दमदार अभिनय है.