यह टी.वी.शो में शामिल सभी पात्रों की भूमिका मेरे लिए संदेशप्रद है ,खास तौर पर दयाजी,अभिजीत जी और प्रद्युम्न जी की क्रियाकलाप बेहद पसंद है क्योंकि इनके पास अद्भुत तर्कणा शक्ति है।आप एक प्रेरणास्रोत हैं,आपके द्वारा आम व्यक्ति की जीवन जीने का अधिकार और कानूनी कार्यवाही की अद्भुत जानकारी होतीं हैं।कोटिशः साधुवाद !आप सभी को मंगलकामनाएँ।