यह फिल्म बॉलीवुड के कार्टून व विश्वसनीय कलाकारों में बहुत बड़ा अंतर दर्शाती है, यह भी साबित करती है की फिल्में बिकती हैं, पर इतिहास नहीं।
इसकी प्रमोशन आज की युवा पीढ़ी द्वारा होगी बिना किसी बॉलीवुड के ढोंग के।🙏🏻🙏🏻
स्पेशल रिक्वेस्ट : कुछ देर बाद ही सही लेकिन सेंसर बोर्ड के हटाए हुए सीन भी दर्शाए जाएं। जो घटनाएं खुले में होने दी गईं , उन्हे खुले में दिखाने का साहस भी इस सेंसर बोर्ड को रखना चाहिए।