मैं धन्यवाद करता हूं , ऐसे शूरवीरों का , नमन करता हूं इस किरदार को सफलतापूर्वक निभाने वाले को।
मैं इस फिल्म को देखते वक्त रो गया , रोंगटे खड़े हो गए मेरे, अद्भुत साहस जो विक्रम बत्रा ने दिखाया था देश के दुश्मनों को वो वाकई प्रेरणादायक है ।
सराहना जितनी की जाए इस फिल्म की उतनी कम है, इस फिल्म ने मेरे जीवन के आगे का मार्ग सरल कर दिया , कहीं न कहीं मैं भटक गया था राह में लेकीन आज मंजिल दिख गया, बस अब उसे पाने के लिए प्रयासरत रहूंगा, अपने अंदर एक जगे जूनून और हौसले का सम्मान करूंगा , और अपने जीवन को सफल बनाऊंगा।
इस फिल्म को देखने के बाद बहुत से विक्रम बत्रा जैसे वीर आगे आएंगे।
उसमे से एक मैं भी ।
देश मांगे विक्रम बत्रा जैसे अनेक वीर।💪💪
जय हिंद जय भारत।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳