Rating-4.5/5
अच्छी फिल्म है,,एकबार जरूर उनलोगो को देखना चाहिए,,जो बला साहब को गलत समझते है,,जैसा की मैं बिहार से हु ,,बहुत से लोग इनको गलत बोलते है ,,लेकिन जब फ़िल्म देखा उसके बाद मैं क्लियर हो गया कि बाला साहब देशद्रोही से नफरत करते है ना कि किसी बिहारी से।हर पार्टी में कुछ गुंडे होते है जिनके कारण वो पार्टी बादनाम हो जाती है ऐसा ही कुछ गुंडे है जो इनके भी पार्टी में थे,, हम ये बोलना चाहेंगे कि ये फ़िल्म जरूर देखना चाहिए,ताकि आपको भी इनके बारे में कुछ जानकारी मिल सके।जय हिंद ,जय बिहार