अगर आप फ़िल्म देखना पसन्द करते हैं तो आप के जबान पर ये डायलॉग तो कभी न कभी रहा ही होगा- "रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशाह.." ।
तो कैसे इस फ़िल्म को हिट फ्लॉप की तराजू में तौला जाय इसको देखकर आप केवल 100 प्रतिशत मनोरंजन पाएंगे अमिताभ जी को चाहने वालों की लिस्ट में ये फ़िल्म सदैव ऊपर रहती है...