स्त्री २ सरकटे का आतंक
Solid Sequel 💥💥💥
फिल्म वही से शुरू होती है जहा पहले खत्म हुई थी
इस बार कहानी को आगे बढ़ाकर सरकटे पर लाया गया हैं।
कहानी फिक्शनल है मगर ये डराती कम और हसाती ज्यादा है , डायरेक्ट अमर कौशिक की तारीफ करनी होगी जिस तरह से उन्होंने हॉरर कॉमेडी जोनर को explore करके उसका एक cinematic universe बना दिया like MCU, India मे बोले तो रोहित शेट्टी का Cop universe... वो किरदारो का इस्तेमाल बखूबी करते है, स्क्रीनप्ले tight है, संवादो मैं चंदेरी साफ झलकता हैं यहां निरेन भट्ट चमकते है। इस तरह के जोनर मे situational comedy खुद बाहर आती हैं।
कॉमेडी कही भी ठूंसी हुई नही लगती।
राजकुमार राव ने किरदार विक्की की बॉडी लैंग्वेज पकड़ लिया हैं श्रीकांत के बाद उनका एक बेहतरीन प्रदर्शन है, श्रद्धा कपूर चमकती हैं ये उनके करियर की बड़ी हिट फिल्म का तमगा हासिल करेगी।
पंकज त्रिपाठी , अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना के किरदार देखकर लगता हैं ये उनके सिवा कोई निभा ही नही सकता।
कोई भी किरदार को जाया नही किया डायरेक्टर ने
तमन्ना , वरुण और अक्षय कुमार का कैमियो रोचक था।
संगीत औसत था। तारीफ करनी होगी maddok films के Dinesh vijan की, उनका विजन साफ दिखता है।
स्त्री
भेड़िया
मुंजया
💯
#watchwidvedi