The BEST
यह एक अद्भुत फिल्म थी, जिसे देखना दिल को गहरा सुकून देना और बॉक्स ऑफिस फार्मूलों से हटकर एक बार ज़िंदगी की तरफ देखना है ! आज अफगानिस्तान में हुए हलचलों के बाद एक बार फिर इसके काबुलीवाला चरित्र कोजीवन्त कर दिया है ! अफगान की तालिबान सरकार जो कदम उठा रही है, भविष्य में काबुलीवाला चरित्र के लिए शायद यही कहानी शेष रह जाए !