मनी हिस्ट सबसे पहली बात यदि आप यह फिल्म देखने लग गए इसको आप पूरी करके ही मानेंगे यह फिल्म एक बार देखने के बहुत लायक है ऐसे कहिए कि देखनी ही पड़ेगी परंतु जैसे-जैसे यह सीरीज आगे बढ़ती जाएगी एक सीजन से दूसरे सीज़न आप इरिटेट होते रहोगे इस सीरीज को इतना लंबा खींचा गया है जिससे आप परेशान हो जाओगे माना कि सीरीज को रोमांचक बनाने के लिए अवास्तविक चीजों को दिखाना पड़ता है परंतु बिल्कुल ही असंभव चीजों को इसमें दिखाया गया है इसके अंदर दिखाया गया है कि देश की सबसे होनहार पुलिस अफसर को एक देश का सबसे बड़ा चोर अपने प्यार के जाल में फंसा लेता है और वह उसकी मदद करने लग जाती है इसके अंदर दिखाया गया है कि चोरी का मास्टरमाइंड प्रोफेसर का आदमी दुनिया में कोई भी कैमरा हैक कर सकता है चालू कर सकता है बंद कर सकता है और स्पेन की सबसे बड़ी पुलिस उन्हें यह करने से रोक नहीं सकती और अंत में इसमें यह दिखाया गया है कि अपने जांबाज देश के टॉप पुलिस ऑफीसर्स के मरने के बाद उनके कातिल चोरों को छोड़ दिया जाता है और उन्हें नकली पासपोर्ट बनाकर दूसरे देश भेज दिया जाता है वास्तविकता से दूर-दूर तक इस सीरीज का लेना देना नहीं है!