जब मैं उरी फिल्म देखने गया तो फिल्म देखते - देखते में बहुत इमोशनल हो गया मेरे आंसू तक निकल आये थे और साथ ही पाकिस्तान पर मेरा खून खौल गया था ।
फिल्म देखकर जब मैं बाहर निकला तो मुझे ज्यादा गुस्सा उन भारतीय कलाकारों पे आया जो उरी के हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बचाने में लगे हुए थे।
जो लोग पाकिस्तानी कलाकार को बचाने में लगे हुए थे उन्हें यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए उन्हें पता चलेगा की आर्मी वाले की जिंदगी कैसी होती है जो जवान शहीद होता है उनके परिवार पे क्या बितत्ति है।