हिंदुस्तान के सभी देशभक्त नागरिक को ये फ़िल्म देखनी ही चाहिए क्यू की आजतक आज़ादी के बाद से लेकर अबतक बॉलीवुड ने हमें ग़लत इतिहास ही फ़िल्मों के माध्यम से दिखाया है !! आज पहली बार ये फ़िल्म के ज़रिए कश्मीर के हिंदू ज़्यादातर पंडितो के साथ कैसा अमानवीय अत्याचार हुआ था कैसा नरसंहार हुआ था ये ४० से ऊपर के उम्र के लोग सुन सुन के जानते है लेकिन इस फ़िल्म के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी bhi जानेंगे सच्चा इतिहास !! मै हमारे राष्ट्रभक्त प्रधानसेवक आदरणीय श्री मोदिजी से भी अनुरोध करता हु की इस फ़िल्म को एक अलग ही श्रेणी दर्जा दे कर ज़्यादा से ज़्यादा भारतीय देखे ऐसा कुछ करे 🙏💐
#KashmirFiles 🇮🇳