देश के स्वतंत्रता आंदोलन के सही असली हीरो स्वातंत्र्य वीर सावरकर पर सिंह हृदय हुड्डा ने फिल्म बनाकर, उसमे अभिनय, निर्देशन कर भारत देश पर अनंत उपकार किया है. इतने अध्ययन और शोधकर सावरकर के बारे में फिल्म बनाई है धन्यवाद के पात्र हैं. असली हीरो की असली फिल्म प्रत्येक सनातनी हिन्दू को परिवार सहित अवश्य देखना चाहिए.