प्रभु श्री राम के नाम पर और रामायण के नाम पर बनाई गई भारत के इतिहास की अब तक की सबसे बुरी और घटिया फिल्म है यह काश अगर बनाने से पहले निर्माता-निर्देशक कहानी लेखन करने वाले एक बार आधुनिकता के नाम पर बन रही फुहड़ता को स्वयं भी देख लेते हैं तो ना लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होता और ना ही इतनी घटिया फिल्म दर्शकों तक पहुंचती अब शीघ्र से शीघ्र इसका प्रसारण रोककर निर्माता-निर्देशक अपनी इस करनी पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर अपने इस कृत्य का प्रायश्चित करें ' उसके अलावा कोई मार्ग शेष नहीं है🚩🚩🚩 जय श्री राम