अगर आप एंटरटेनमेंट के लिए इम्तियाज अली की इस मूवी को देखने जा रहे हैं, तो मत जाइयेगा. पर हां! अगर आप इस मूवी को रियलिटी जैसे इसका नाम है, वैसे देखने जाएंगे तो बेशक यह मूवी आपको बहुत ही अच्छी लगेगी, सभी किरदारों की एक्टिंग बहुत पसंद आएगी. जिन्हें यह मूवी पसंद आ रही, उन्हें बहुत अच्छी लग रही और जिन्हें नहीं, तो वो शायद अभी इसे समझने लायक तैयार नहीं हुए हैं. उन्हें वक्त लगेगा.