रामायण कोई नाटक नही या केवल एक पुस्तक ही नहीं जिसके किरदारों को अपने हिसाब से बदला और बुलवाया जा सकता हैं । ये हिंदू धर्म का अटूट विश्वास और आस्था है , ये हमारे ईश्वर के जीवन काल की एक कहानी है , ये मानव सभ्यता को आदर्श के मार्ग पर चलाने की कहानी है, ये वो सब कुछ है की जिसके तारीफ करने के लिए शायद अभी तक संपूर्ण शब्द बने ही नहीं और सिर्फ मैं ही नहीं सम्पूर्ण संसार इस बात से अवगत है ।
फिर भी movie को इस प्रकार दिखाया गया है जिसे की मैं tiktok या instagram या फिर किसी अन्य प्लेटफार्म पर किसी छपरी समूह को देख रहा हु ।
ट्रेलर देख कर लगा था की ये हिंदू धर्म का अपमान कर रहे है , लेकिन मूवी देखने के बाद पता चला कि उनके हिसाब से रामायण सिर्फ एक मनघड़ंत कहानी है जिसे अपने हिसाब से बदला जा सकता है और आज के युग के हिसाब से कोई भी कुछ भी बोल सकता है ।
इस मूवी ने हिंदू समाज और उसके ईश्वर का अपमान किया हैं । मैं केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से इस मूवी को बैन करने की मांग करता हु ।
जय श्री राम 🙏🏻जय जय श्री राम 🙏🏻